देवघर, फरवरी 8 -- देवघर, प्रतिनिधि। सिविल सर्जन के निर्देश पर शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र कल्याणपुर में परिवार नियोजन के अंतर्गत आईयूसीडी (इन्ट्रायूटेराइन कॉन्ट्रासेप्टिव डिवाइस) सेवाओं का शुभारंभ किया गया। इस अवसर पर जिला कार्यक्रम प्रबंधक समरेश कुमार सिंह की उपस्थिति में पीएसआई इंडिया के तकनीकी सहयोग से यह पहल शुरू की गई। चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. पुष्पा कुमारी ने बताया कि इस सेवा के तहत तीन महिलाओं को आईयूसीडी की सुविधा प्रदान की गई। उन्होंने कहा कि यह सेवा महिलाओं के परिवार नियोजन के विकल्प को और सुलभ बनाएगी और इसे निरंतर आधार पर प्रदान किया जाएगा। मौके पर डॉ. हुजैफा, प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी, यू पी एच सी कल्याणपुर, राजीव रंजन, एनयूएचएम कार्यालय सहायक, पीएसआई इंडिया से प्रशांत सिंह, एएनएम सुधा सुमन, जुली कुमारी, बेबी कुमारी, जीएनएम ...