अखिलेश प्रसाद वर्मा, नवम्बर 4 -- Bihar Chunav: समस्तीपुर जिले की कल्याणपुर (सु) सीट उन चुनिंदा सीटों में शामिल है, जहां जदयू का लंबे समय से कब्जा है। 1967 में अस्तित्व में आई इस सीट से अभी निवर्तमान सूचना एवं जनसंपर्क विभाग मंत्री व जदयू के वरिष्ठ नेता महेश्वर हजारी विधायक हैं। वे फिर से चुनाव मैदान में हैं और उनके सामने भाकपा माले के प्रत्याशी रंजीत राम हैं। जनसुराज ने यहां से राम बालक पासवान को उतारा है। 3.24 लाख मतदाताओं वाले इस विधानसभा क्षेत्र में अनुसूचित जाति के करीब 21 प्रतिशत मतदाता हैं। मुस्लिम मतदाता लगभग 10 प्रतिशत हैं और बाकी वोटर ओबीसी और कुछ सवर्ण जातियों से हैं। यहां पासवान, रविदास, यादव और कुशवाहा जातियों का खासा प्रभाव है। यहां जीत-हार में दलित वोट निर्णायक माने जाते हैं। इस सीट का कई महिलाएं भी प्रतिनिधित्व कर चुकी हैं।...