मोतिहारी, सितम्बर 23 -- कल्याणपुर (पू.चं.), नि.सं.। कल्याणपुर थाना क्षेत्र की बड़हरवा महानंद पंचायत से पुलिस ने जयशंकर जायसवाल के घर से रविवार को छह साइबर ठग को गिरफ्तार किया है। सभी आरोपी वेबसाइट बनाकर ठगी करते थे। गिरफ्तार ठगों में पांच पूर्वी चंपारण के, जबकि एक पश्चिम बंगाल के रहनेवाले हैं। पुलिस मामले की जांच कर रही है। पुलिस को सूचना मिली थी कि जयशंकर जायसवाल के घर में उनके दो बेटे व एक भतीजा सहित तीन अन्य लोग साइबर ठगी करते हैं। छापेमारी के दौरान एक कमरे में एक व्यक्ति लैपटॉप व बाकी लोग मोबाइल चलाते मिले। पूछताछ में ठगों ने पुलिस को बताया है कि वे न्यू गोवा बम्पर नाम से वेबसाइट बनाकर आमलोगों से धोखाधड़ी कर रुपये की ठगी करते हैं। लॉटरी का पैसा भूटानी नागरिक के खात में मंगाते थे। वहां से भूटानी नागरिक रुपये को भारतीय रुपये में बदलकर उ...