मोतिहारी, अगस्त 12 -- कल्याणपुर,निसं। थाना क्षेत्र के परसौनी बाजिद पंचायत स्थित देवपुर परसा में रविवार की देर रात दिनेश राय के पतोहू 24 वर्षीया मीना कुमारी की संदेहास्पद स्थिति में मौत हो गई। मौत की सूचना मिलते ही पुलिस ने घटना स्थल पर पहुंच शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए मोतिहारी भेज दिया है। मिली जानकारी के अनुसार दो साल पहले मुजफ्फरपुर जिला के मोतीपुर पुरानी बाजार निवासी भोला राय ने अपनी पुत्री मीना कुमारी की शादी देवपुर परसा वार्ड संख्या 7 निवासी दिनेश राय की पुत्र अमरजीत कुमार से की थी। मृत महिला को एक पुत्री भारती है। मृतका के परिजनों द्वारा थाने में कोई आवेदन नहीं दिया गया था। थानाध्यक्ष ने बताया कि आवेदन नहीं मिला है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...