समस्तीपुर, नवम्बर 2 -- कल्याणपुर। प्रखंड में बरसों से राजकीय नलकूप का हाल बदहाल बना हुआ है। इसके कारण क्षेत्र के किसान निजी पंप सेट के जरिए महंगे सिंचाई करने को विवश हैं। किसानों ने बताया कि दशकों पूर्व हर पंचायत में कम से कम एक राजकीय नलकूप हुआ करता था जिससे यहां के किसान अपने खेतों की सिंचाई करते थे। प्रखंड के 80 फ़ीसदी राजकीय नलकूप खराब हो चुके हैं। सरकारी आंकड़ों पर गौर करेंगे तो प्रखंड में कुल 24 राजकीय नलकूप हैं जिनमें से 20 राजकीय नलकूप बंद हो चुके हैं। हालांकि इन सभी सरकारी राजकीय नलकूपों पर सरकारी कर्मचारी कार्यरत हैं परंतु वे नलकूप पर आकर काम करने के बजाय अपने घर बैठे ही वेतन पा रहे हैं। लोगों ने बताया है कि रामभद्रपुर और हसनपुर किरत आदि जगहों पर स्थित राजकीय नलकूप के तो भवन भी ध्वस्त हो चुके हैं। वहीं मशीन भी जंग लगने के कारण खरा...