मोतिहारी, अगस्त 20 -- कल्याणपुर निसं। सिसवा सोव पंचायत फुलवरिया राजधर निवासी जयलाल महतो के पुत्र गुड्डू महतो 24 का शव घर के कुछ दूरी पर स्थित नहर किनारे एक पेड़ से लटका हुआ मिला। किसान मंगलवार को अपने खेतों में जब सोहनी के लिए गए तो शव पेड़ से लटका हुआ देखा। जिसकी सूचना परिजनों को दी। पुलिस शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। इसके पूर्व 31 जुलाई को गुड्डू महतो व परिजनों पर दहेज लिए पत्नी निशा की हत्या कर शव को जलाने का केस दर्ज हुआ था। पुलिस ने उसकी पत्नी के अधजले शव के अवशेष को बरामद किया था। जांच के लिये फोरेंसिक के लिए भेज दिया था। कोटवा थाना क्षेत्र के बनबिरवा निवासी हरिशंकर महतो ने अपने पुत्री की हत्या कर शव जलाने का प्रयास करने को लेकर दमाद गुडू महतो सहित पांच लोगो पर एक अगस्त को थाने में एफआईआर दर्ज कराई थी। थानाध्यक...