कानपुर, जून 5 -- कानपुर। गंगा दशहरा पर बिठूर को जाने वाले चौतरफा रास्तों में भारी, हल्के वाहनों का डायवर्जन और गंगा में डुबकी लगाने वाले श्रद्धालुओं के रेले से गुरुवार को ट्रैफिक व्यवस्था बेपटरी हो गई। कल्याणपुर क्रॉसिंग से बगिया और जीटी रोड पर वाहनों की लंबी लाइनें लगीं। हालत यह हुई कि शाम लगभग छह बजे राहगीर जीटी रोड पार नहीं कर पा रहे थे। कई लोग जान जोखिम में डाल वाहनों के नीचे से निकलने को मजबूर हुए। यश कोठारी चौराहा, मंधना से बिठूर मार्ग और पुरानी चुंगी से ब्रह्मावर्त के बीच रूट डायवर्जन से अधिकतर वाहन कल्याणपुर आकर गंतव्य को गए या फिर मंधना से कल्याणपुर गंगा बैराज रास्ते या रावतपुर को गए। इस वजह से ट्रैफिक लोड बढ़ने से जाम लगा। बाकी कमी कल्याणपुर क्रॉसिंग से बगिया क्रासिंग तक डग्गामार वाहनों और फलों और सब्जी के दोनों ओर लगने वाले ठेल...