समस्तीपुर, मई 24 -- कल्याणपुर, एक संवाददाता। बूढ़ी गंडक एवं बागमती का तटबंध जगह जगह पर जर्जर है। मानसून आने का समय नजदीक है इसके बाद भी तटबंध की मरम्मत का कार्य शुरू नहीं हो पाया है। ज्ञात हो की कल्याणपुर प्रखंड के लोगों को हर वर्ष बाढ़ की विभीषिका का सामना करना पड़ता है। नदी के कटाव के कारण भी कई लोगों के घर व उपजाऊ जमीन नदी में विलीन हो चुकी है। परंतु सरकारी स्तर पर अब तक ना तो बाढ़ और ना ही कटाव से बचाव का कोई ठोस उपाय हो पाया है। इससे हर वर्ष यहां के लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। क्षेत्र के बूढ़ी गंडक तटबंध के मधुरापुर, मोहनपुर, मिल्की, रमोली, लदौरा, गोपालपुर, बीरसिंहपुर, बासुदेवपुर एवं भागीरथपुर सहित बागमती तटबंध के मलिकौली सहित कई जगह पर जर्जर है। बाढ़ के समय नदी के जलस्तर में बढ़ोतरी होने पर तटबंध के टूटने की आशंका बनी र...