संभल, नवम्बर 16 -- संभल। तहसील क्षेत्र के कल्याणपुर गांव स्थित त्यागी स्पोर्ट्स स्कूल एवं कन्या गुरुकुल में रविवार सुबह 10 बजे से सीनियर कुश्ती प्रतियोगिता का आगाज़ हुआ। शुभ मुहूर्त में शुरू हुई इस प्रतियोगिता में पहलवानों ने दमखम, तकनीक और जज़्बे का ऐसा प्रदर्शन किया कि अखाड़ा तालियों से गूंज उठा। प्रतियोगिता का संचालन व आयोजन कोच भोले सिंह त्यागी कर रहे हैं, जिनकी देखरेख में महिला व पुरुष खिलाड़ियों ने एक से बढ़कर एक मुकाबले पेश किए। मुकाबलों में खिलाड़ियों की दांव-पेंच और फुर्ती देखकर दर्शक उत्साहित हो उठे। ग्रामीणों व खेल प्रेमियों की भीड़ ने खिलाड़ियों का उत्साह बढ़ाया। आयोजन समिति के अनुसार प्रतियोगिता का उद्देश्य ग्रामीण प्रतिभाओं को मंच देना और खेलों के प्रति जागरूकता बढ़ाना है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट ...