कानपुर, जुलाई 6 -- कल्याणपुर के मकड़ीखेड़ा में जहां एक दुकान में घुसे चोर गुल्लक में रखी नकदी पार कर ले गए, तो दूसरी हो आवास विकास तीन चौकी के ठीक सामने परचून की दुकान से नन्हें भाई बहन ने भी धीरे-धीरे गुल्लक से मोटी रकम पार कर दी। कल्याणपुर इंस्पेक्टर ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है। इंदिरा नगर स्थित श्याम कान्हा रेजिडेंस अपार्टमेंट निवासी अभय गर्ग की मकड़ीखेड़ा सब स्टेशन के पास पेंट की दुकान है। गत 27 जून की रात दुकान में घुसे शातिर चोर गुल्लक में रखी हजारों की नकदी ले गए। दुकान के कैमरे में कैद युवक की पहचान अरुण उर्फ बिंगो के रूप में हुई है। वहीं, दूसरी ओर आवास विकास तीन चौकी के ठीक सामने सुनीता देवी अमन जनरल स्टोर के नाम से परचून की दुकान चलाती हैं। पड़ोस में रहने वाले नन्हे भाई-बहन सामान लेने के बहाने अक्सर उनकी दुकान के अंदर...