संभल, जुलाई 22 -- नखासा थाना क्षेत्र के गांव कल्याणपुर में रविवार रात ग्रामीणों ने गांव में घुसे तीन संदिग्धों को पकड़ लिया। चोर पकड़े जाने की सूचना पर लोगों की भीड़ जुट गई। ग्रामीणों ने थाना पुलिस को मामले की जानकारी दी। जानकारी पाकर पुलिस गांव पहुंची और ग्रामीणों द्वारा पकड़े गए तीनों संदिग्धों को थाने ले गई। जहां उनसे पूछताछ की जा रही है। थाना प्रभारी रजनीश कुमार ने बताया कि ग्रामीणों ने जिन तीन लोगों को पकड़ा था, वह हरिद्वार से लौट रहे थे। तीनों से पूछताछ कर रहे हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...