अररिया, मई 9 -- तारापुर। निज संवाददाता। हरपुर थाना क्षेत्र के अफजलनगर पंचायत अंतर्गत कल्याणपुर गांव स्थित एक पानी विहीन तालाब से शुक्रवार को एक महिला का क्षत-विक्षत शव हरपुर पुलिस ने बरामद किया है। शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई है।हरपुर थानाध्यक्ष सोनू कुमार ने बताया कि महिला की मौत कैसे हुई,महिला कौन है कहां कि है का पता लगाया जा रहा है। शव की हालत से अनुमान लगाया जा रहा है कि घटना चार से पांच दिन पहले की हो सकती है। वैसे पोस्टमार्टम रिपोर्ट से यह स्पष्ट हो पायेगा। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर शिनाख्त का प्रयास शुरू कर दिया है। घटनास्थल से कुछ अहम सुराग भी जुटाए गए हैं, जिनकी मदद से जल्द ही हत्यारे तक पहुंचने की उम्मीद जताई जा रही है।पुलिस पूरे मामले की गंभीरता से जांच कर रही है। ग्रामीणों में इस घटना को लेकर दहशत का माहौल है।

हिं...