लातेहार, जुलाई 22 -- बेतला प्रतिनिधि । अपग्रेडेड मिडिल स्कूल कल्याणपुर के प्रभारी प्रधानाध्यापक हृषीकेश सिंह को जिला शिक्षा अधीक्षक लातेहार ने अपने कार्यालय से निर्गत ज्ञापांक-1054 दिनांक 18 जुलाई 2025 के द्वारा निलंबित कर दिया है। निर्गत ज्ञापांक में हेडमास्टर हृषीकेश सिंह पर पीएम पोषण शक्ति निर्माण योजना के संचालन में अनियमितता बरते जाने के गंभीर आरोप हैं। मालूम हो कि उक्त स्कूल के बच्चों द्वारा तीन दिन से मध्याह्न भोजन से वंचित रखने संबंधी मिली शिकायत को गंभीरता लेते हुए बरवाडीह के सीओ मनोज कुमार ने गत 24 जून 025 को खुद से स्कूल जाकर जांच की थी और आरोपों को सत्य पाया था। वहीं सीओ द्वारा भेजे गए जांच प्रतिवेदन के आलोक में गत 08 जुलाई को संपन्न जिला स्थापना समिति की बैठक में समिति ने आरोपी हेडमास्टर को निलंबित करने और उनके खिलाफ प्रपत्र ...