रांची, जून 12 -- पिपरवार, संवाददाता। एक दशक के लंबे इंतजार के बाद आखिरकार कल्याणपुर डीएवी पब्लिक स्कूल के शुरू होने की औपचारिक घोषणा हो गई है। यह स्कूल सीसीएल (सेंट्रल कोलफील्ड्स लिमिटेड) द्वारा जमीन अधिग्रहण के पश्चात विस्थापित रैयतों के बच्चों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा देने के उद्देश्य से शुरू किया गया है। विद्यालय भवन का शिलान्यास 05 अप्रैल 2015 को तत्कालीन केंद्रीय राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) पीयूष गोयल द्वारा किया गया था। सीसीएल की सीएसआर योजना के तहत हुआ निर्माण: इस स्कूल भवन का निर्माण सीसीएल की कॉरपोरेट सोशल रिस्पॉन्सिबिलिटी (सीएसआर) योजना के तहत कराया गया है। निर्माण कार्य लगभग दो वर्षों में पूरा कर लिया गया था, लेकिन विद्यालय के संचालन को लेकर कई वर्षों तक अड़चनें बनी रहीं। विस्थापित ग्रामीणों को शुरू से ही उम्मीद थी कि उनके बच...