रांची, मई 15 -- पिपरवार, संवाददाता। पिपरवार- कोयलांचल क्षेत्र के विस्थापित ग्रामीणों की वर्षों से लंबित मांग पूरी होने वाली है। कल्याणपुर डीएवी स्कूल के खोलने की प्रक्रिया पूरी कर ली गई है। बुधवार को बचरा डीएवी स्कूल की प्राचार्या डॉ रेशु चौधरी और कल्याणपुर डीएवी स्कूल की प्राचार्या अभिलाषा सिंह ने एग्रीमेंट पेपर पिपरवार क्षेत्र के महाप्रबंधक संजीव कुमार को सौंप दिया। कागजी प्रक्रिया पूरी होने के बाद कल्याणपुर डीएवी स्कूल में वित्तीय वर्ष 2025-2026 में कक्षा 1 से 5 तक की पढ़ाई शुरू होने की संभावना दिखाई देने लगी है। पिपरवार क्षेत्र के महाप्रबंधक संजीव कुमार और बचरा डीएवी स्कूल की प्राचार्या डॉ रेशु चौधरी के द्वारा कागजी प्रक्रिया पूरी करने की सारी तैयारी पूरी कर ली गई। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार कल्याणपुर डीएवी स्कूल की प्राचार्या ...