कानपुर, अक्टूबर 31 -- ट्रैफिक पुलिस की बदइंतजामी और तिपहिया वाहनों की अराजकता का असर शुक्रवार को कल्याणपुर क्रासिंग के चौतरफा मार्गों पर पड़ा। कल्याणपुर क्रासिंग से बगिया तो इंदिरानगर रोड तक वाहनों की लाइन लगी। इसके चलते जीटी रोड की दोनों ओर की लेन में दोपहर एक से शाम तक वाहन रेंगते नजर आए। वहीं झकरकटी पुल की ढलान पर रोडवेज बसों की अराजकता के चलते टाटमिल तक वाहन रेंगते रहे। रोडवेज बसों के रोड पर खड़े होने से झकरकटी पुल उतर टाटमिल जाने वाले वाहन सवारों को दिक्कतें हुई। बाकी कसर फुटपाथ पर सजे ठेलों ने पूरी कर दी। इसका अंदाजा इसी से लगा कि टाटमिल चौराहे पर तीसरी बार ग्रीन सिगनल होने पर वाहन सवार चौराहा पार कर पा रहे थे। एक औऱ हैरिसगंज पुल तो दूसरी ओऱ नया पुल तक वाहनों की लाइन लगी। नौबस्ता से सागर को जाने वाले हाईवे पर भी जाम लगा। उत्तर में म...