समस्तीपुर, जून 2 -- कल्याणपुर। ग्रामीण कार्य विभाग के द्वारा ग्रामीण पथ सुदृढ़ीकरण एवं प्रबंधन कार्यक्रम के तहत पथों का कार्य आरंभ एवं संवाद कार्यक्रम का आयोजन रविवार को कालाजार भवन परिसर में किया गया। इसकी अध्यक्षता ग्रामीण कार्य विभाग के मंत्री अशोक चौधरी ने की संचालन रवि सिंह ने किया। मौके पर लोगों को संबोधित करते हुये मंत्री अशोक चौधरी ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बिहार का काफी विकास किया है। बिजली, शिक्षा, चिकित्सा, नल जल, सड़क सहित अन्य क्षेत्रों में विकास हुआ है। उन्होंने कहा की आज से 20 वर्ष पहले बिहार में क्या था और आज मुख्यमंत्री ने बिहार को बदल कर देश भर में बिहार को विकसीत बिहार की श्रेणी में ला दिया है। कल्याणपुर विधानसभा क्षेत्र में सड़कों का जाल बिछा देना है। उन्होंने कहा कि कल्याणपुर के विकास को लेकर लिए संकल्प को हम ...