अमरोहा, जून 19 -- शहर के कल्याणपुरा रेलवे फाटक पर बुधवार दोपहर ट्रैक्टर-ट्राली की टक्कर से रेलवे फाटक का बूम टूट गया। घटना के दौरान ट्रैक पर गरीब रथ एक्सप्रेस गुजर रही थी। गेटमैन ने आनन-फानन में ट्रैक के दूसरी तरफ का फाटक बंद कर दिया। इसके चलते बड़ा हादसा होने से टल गया। मामले में आरपीएफ ने ट्रैक्टर चालक पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। बुधवार दोपहर 1:55 बजे उस समय बड़ा हादसा होने से टल गया जबकि ट्रैक्टर-ट्राली की टक्कर से कल्याणपुरा रेलवे फाटक का बूम टूट गया। मौके पर अफरा-तफरी के माहौल के बीच फाटक खुला होने के चलते ट्रैक पार कर वाहन गुजर रहे थे। गेटमैन ने इसकी सूचना आनन-फानन में रेलवे अफसरों को दी। इसी दौरान गरीब रथ एक्सप्रेस ट्रैक पर आ गई। एक तरफ का गेट खुला देख हड़बड़ाए गेटमैन ने तुरंत दूसरी तरफ का फाटक बंद किया। इस तरह बड़ा हादसा...