समस्तीपुर, जून 16 -- कल्याणपुर। क्षेत्र अंतर्गत बालापुर गांव स्थित बूढ़ी गंडक नदी में स्नान करने के दौरान डूब जाने से 22 वर्षीय युवक की मौत हो गई। मृतक की पहचान चकमेहसी गांव के पंकज त्रिवेदी के पुत्र जयंत कुमार के रूप में हुई। लोगों का बताना है कि जयंत अपने ननिहाल बालापुर में रामनरेश ठाकुर के यहां आया हुआ था। रविवार की दोपहर वह स्नान करने के लिए नदी की ओर गया जहां पैर फिसल जाने के कारण वह गहरे पानी में चला गया और डूब कर उसकी मौत हो गई। निजी गोताखोर की मदद से मृतक के शव को बाहर निकाला गया। इस घटना से परिवार में कोहराम मच गया। वहीं थानाध्यक्ष राकेश कुमार शर्मा ने बताया कि परिजन के द्वारा मृत युवक के शव का पोस्टमार्टम कराने से इनकार कर दिया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...