बागपत, मई 27 -- कस्बे में अहिरान के चमत्कारी भगवान शांतिनाथ दिगंबर जैन मंदिर में सोमवार को शांतिनाथ भगवान का जन्म, तप और मोक्ष कल्याणक श्रद्धा और भक्ति भाव के साथ मनाया गया। इस अवसर पर मंदिर में विविध धार्मिक अनुष्ठान संपन्न हुए और नगर में पालकी यात्रा निकाली गई। उधर बडा मंदिर में 37 ससंघ के साथ विमर्श सागर महाराज ने मंगल प्रवेश किया। धर्मावलम्बियों को आशीर्वाद देकर प्रवचन किए। अनुष्ठान की शुरुआत सुबह 7 बजे प्रभु के अभिषेक और शांतिधारा से हुई। भक्ति संगीत के साथ शान्तिनाथ विधान हुआ। अनुष्ठान के दौरान भगवान शांतिनाथ के चित्र का अनावरण और झंडारोहण भी किया गया। श्रद्धालुओं ने सामूहिक रूप से भगवान पर विशाल लड्डू चढ़ाकर निर्माण का प्रतीक लड्डू चढ़ावा अर्पित किया। इसके पश्चात बैंड-बाजों, शहनाई पार्टी और भजन मंडली के साथ भव्य पालकी यात्रा प्रारंभ ...