मुंगेर, दिसम्बर 4 -- मुंगेर, एक संवाददाता। जिले में चल रही विभिन्न योजनाओं के लिए भू-अर्जन कार्यों की समीक्षा को लेकर बुधवार को कलेक्ट्रेट में डीएम की अध्यक्षता में महत्वपूर्ण बैठक आयोजित हुई। समीक्षा के क्रम में डीएम ने स्पष्ट कहा कि, राज्य सरकार की कल्याणकारी योजनाओं से जुड़े जिन निर्माण कार्यों में भूमि अधिग्रहण बाधा बन रहा है, संबंधित अंचलाधिकारी तत्काल जांच कर आवश्यक कार्रवाई सुनिश्चित करें। डीएम ने सभी अंचलाधिकारियों को विशेष कैंप लगाकर जमाबंदी अद्यतन कार्य समय से पूरा करने का आदेश दिया। इसके साथ ही, मुख्यमंत्री प्रगति योजना से संबंधित भू-अधिग्रहण कार्य एक माह के भीतर पूरा करने का निर्देश दिया गया। उन्होंने कहा कि, भूमि अधिग्रहण की समस्या वाले क्षेत्रों में अधिकारियों को लोगों से मिलकर शीघ्र समाधान निकालना होगा, ताकि विकास कार्यों म...