बुलंदशहर, जून 11 -- उत्तर प्रदेश राज्य महिला आयोग की सदस्य ने बुधवार को जिले में पहुंचकर महिला जन सुनवाई करते हुए महिलाओं की शिकायत के तत्काल निस्तारण के आदेश दिए हैं। सदस्य ने कहा कि केंद्र व राज्य सरकार की कल्याणकारी योजनाओं में महिलाओं की भागीदारी ज्यादा हो। महिलाओं के लिए अभियान चलाकर उन्हें योजनाओं से जोड़ा जाए। जन सुनवाई के बाद उन्होंने जेल का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायाजा लिया। विकास भवन के सभागार कक्ष में उन्होंने अफसरों के साथ बैठक कर योजनाओं की समीक्षा की। जिला प्रोबेशन अधिकारी जय प्रकाश यादव ने बैठक में बताया कि जिले में सीएम कन्या सुमंगला योजना, निराश्रित महिला पेंशन योजना, मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना व रानी लक्ष्मीबाई सम्मान कोष योजना का महिलाओं को शत-प्रतिशत नियमानुसार लाभ दिया जा रहा है। चाइल्ड लाइन द्वारा बाल विवाह रुकवा...