पटना, दिसम्बर 19 -- अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति कल्याण मंत्री लखेंद्र कुमार रोशन ने विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिया कि सरकार की कल्याणकारी योजनाओं को पात्र लाभार्थियों तक जल्द पहुंचाए। यह विभाग की प्राथमिकता में होनी चाहिए। शुक्रवार को विभागीय कार्यालय कक्ष में मंत्री रोशन की अध्यक्षता में विभागीय योजनाओं की राज्य स्तरीय समीक्षा बैठक हुई। बैठक में विभागीय कार्यों की प्रगति की विस्तृत समीक्षा की गई। लंबित कार्यों को शीघ्र पूरा करने का सख्त निर्देश दिया गया। मंत्री ने स्पष्ट कहा कि बाबासाहेब डॉ. भीमराव अम्बेडकर के सपनों को साकार करने के लिए विभाग को और अधिक सक्रियता दिखानी होगी। सरकार की कई कल्याणकारी योजनाएं लागू हैं, जिनमें छात्रावास, आवासीय विद्यालय, छात्रवृति, शिक्षा और रोजगार से जुड़ी योजनाएं प्रमुख हैं। इन योजनाओं का लाभ अंति...