भभुआ, दिसम्बर 29 -- कलेक्ट्रेट में आयोजित दिशा की बैठक में स्थानीय सांसद ने अफसरों को दिया निर्देश सांसद ने बैठक के दौरान केन्द्र व राज्य सरकार से संचालित योजनाओं की समीक्षा की (पेज तीन) भभुआ, हिन्दुस्तान संवाददाता। स्थानीय सांसद मनोज कुमार की अध्यक्षता में सोमवार को कलेक्ट्रेट में स्थित मुंडेश्वरी सभागार में जिला विकास समन्वय और अनुश्रवण समिति की बैठक आयोजित हुई। सांसद ने बैठक में केंद्र व राज्य सरकार द्वारा संचालित विभिन्न जन-कल्याणकारी योजनाओं की गहन समीक्षा कर अफसरों को ससमय धरातल पर उतारने का निर्देश दिया। सांसद ने अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिया कि सरकार की योजनाओं का लाभ समाज के अंतिम व्यक्ति तक पहुंचना चाहिए। उन्होंने कहा कि योजनाओं के क्रियान्वयन में किसी भी स्तर पर ढिलाई बर्दाश्त नहीं की जाएगी। कृषि क्षेत्र पर ध्यान केंद्रित क...