दरभंगा, मई 19 -- कुशेश्वरस्थान। जदयू कार्यकर्ताओं की बैठक रविवार को प्रखंड कार्यालय के सभा भवन में पार्टी के प्रखंड अध्यक्ष राजकुमार राय की अध्यक्षता में हुई। इसमें राज्य सरकार की कल्याणकारी योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाने पर बल दिया गया। पार्टी के जिला अध्यक्ष ईश्वर मंडल ने प्रखंड अध्यक्ष को दो दो पंचायतों की संयुक्त बैठक कर लोगों को सरकार की योजनाओं की जानकारी देने को कहा। कुशेश्वरस्थान विस क्षेत्र प्रभारी उमाशंकर कामत ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में 2025 का विधानसभा चुनाव लड़ा जाएगा। चुनाव में एनडीए ने 225 सीटें जीतने का लक्ष्य निर्धारित किया है। इसे हासिल करने के लिए कार्यकर्ता अभी से तैयारी में जुट जाएं। जिला संगठन प्रभारी केदारनाथ भंडारी ने संगठन को बूथ स्तर तक मजबूत करने की आवश्यकता बताई। मौके पर जयकांत यादव, मो. अलाउद...