जहानाबाद, मई 21 -- करपी, निज संवाददाता। प्रखंड क्षेत्र की बम्भई पंचायत अंतर्गत अबगिला गांव में डॉक्टर भीमराव अंबेडकर समग्र सेवा अभियान के तहत विकास शिविर का आयोजन किया गया। विकास शिविर में सभी विभागों के पदाधिकारी उपस्थित हुए। शिविर में राशन कार्ड, मनरेगा जॉब कार्ड, जन्म प्रमाण पत्र, मृत्यु प्रमाण पत्र, पेंशन योजना समेत विभिन्न प्रकार की योजनाओं से संबंधित लाभ लेने के लिए शिविर में उपस्थित लोगों के द्वारा आवेदन दिया गया। शिविर प्रभारी श्रम परिवर्तन पदाधिकारी एकता कुमारी ने बताया कि इस शिविर में 22 विभागों के पदाधिकारी एवं प्रतिनिधि उपस्थित थे। जिन्होंने उपस्थित लोगों से विभिन्न लाभकारी योजनाओं के लाभ के लिए आवेदन पत्र प्राप्त किए। शिक्षा विभाग से उपस्थित लोगों के द्वारा विभागीय जानकारी उपलब्ध करवाई गई। इस मौके पर समाज सेवी राघवेंद्र कुमार...