शामली, मई 27 -- सोमवार को प्रभारी मंत्री दिनेश खटीक की अध्यक्षता में विकास भवन सभागार में जिला स्तरीय अधिकारियों एवं विभागीय अधिकारियों के साथ विकास कार्यों एवं कानून व्यवस्था की बैठक आयोजित की गई। जिसमें उन्होने प्रदेश सरकार की कल्याणकारी योजनाओं का प्रचार प्रसार कर पात्र लोगों को उसका लाभ देने के निर्देश दिये है। सोमवार को प्रभारी मंत्री ने स्वास्थ्य विभाग के कार्यक्रमों की समीक्षा करते हुए चिकित्सकों की शत प्रतिशत उपलब्धता के लिए डीएम के माध्यम से डिमांड भेजे जाने के निर्देश सीएमओ को दिए। साथ ही जिला अस्पताल में डॉक्टरों की उपस्थिति की हकीकत जानने के लिए औचक निरीक्षण के निर्देश दिए। उन्होने मनरेगा कार्याे की मॉनिटरिंग हेतु सीडीओ को निर्देशित किया। राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा योजना की समीक्षा करते हुए जहां भी समस्या है उसमें समाधान के निर्द...