संतकबीरनगर, फरवरी 17 -- संतकबीरनगर, निज संवाददाता। जिलाधिकारी के द्वारा गठित तीन सदस्यीय जांच टीम रविवार को जांच के लिए कल्पित हास्पिटल पर पहुंची। जांच टीम ने अस्पताल के संचालक व मरीज का उपचार करने वाले चिकित्सक के साथ अन्य बिंदुओं की जांच की। टीम नें मरीज की बीएसटी को सील कर दिया। इससे अस्पताल कर्मियों में हड़कंप मच गया है। टीम विभिन्न बिदुओं पर बारीकी से जांच कर रही है। बीते दिनों भाकियू के कार्यताओं ने शहर के बरदहिया बाजार रोड स्थित कल्पित हास्पिटल पर मरीज के उपचार में लापरवाही के कारण महिला की मौत होने का आरोप लगाया था। कार्यकर्ताओं ने इसकी शिकायत जिलाधिकारी महेंद्र सिंह तंवर से की थी। इस पर उन्होंने उक्त प्रकरण की जांच करने के लिए सीएमओ डा. रामानुज कन्नौजिया की अध्यक्षता में तीन सदस्यीय जांच कमेटी गठित की थी। इस कमेटी में उपजिलाधिकार...