हाथरस, जून 21 -- कल्पिता की हत्या करने के बाद तीन ने किया गंगा स्नान -हत्या करने के बाद आरोपी नवीन ट्रेन से सीधा राया पहुंचा -गुलशन, अभिषेक और भरत ने नरौरा में किया गंगा स्नान -हत्याकांड के समय गुलशन की रखवाली कर रहे थे दो दोस्त हाथरस,कार्यालय संवाददाता। डीएम के ड्राइवर की बेटी की हत्या करने के बाद तीन आरोपियों ने नरौरा में जाकर अपने पापों को धोने के लिए गंगा स्नान किया। पूरी रात गंगा किनारे ही गुजारी। 14 मई की शाम को डीएम के ड्राइवर राकेश शर्मा की बेटी कल्पिता शर्मा की बाइक सवार गुलशन ने अपने साथी भरत के साथ मिलकर गोली मारकर हत्या कर दी। हत्याकांड को अंजाम देने के बाद नवीन सीधा सिटी स्टेशन आया और ट्रेन में सवार होकर सीधा पहले राया पहुंचा। वहां वह जिस कंपनी में काम करता था वहां उसने वायोमैट्रिक से हाजिरी लगाई। इधर गुलशन भारद्वाज, भरत और अ...