हाथरस, जून 29 -- हाथरस,कार्यालय संवाददाता। डीएम के ड्राइवर की बेटी की हत्या के बाद नये नये खुलासे हो रहे है। अब कल्पिता की मां ने एक ऑडियो दी,जिसे वह अपनी पुत्रवधू और गुलशन की बता रही है। आरोप है कि गुलशन और ज्योति दोनों के प्रेम संबंध थे। उनकी बेटी की हत्या एक तरफरा प्यार में की गई है। डीएम के ड्राइवर राकेश शर्मा की बेटी कल्पिता शर्मा की सादाबाद निवासी गुलशन भारद्वाज ने अपने साथियों के साथ मिलकर गोली मारकर हत्या कर दी। गुलशन जबरन कल्पिता से शादी करना चाह रहा था,लेकिन गिरफ्तारी के बाद गुलशन ने दावा किया कि उसके और कल्पिता के पांच साल से प्रेम संबंध थे। तीन साल पहले वह विसाना में मां तारागढ़ के मंदिर में शादी कर चुका है। गुलशन के इस बयान के बाद मृतका की मां ने एक ऑडियो मीडिया को दी है। इसमें एक महिला और एक युवक आपस में बातचीत कर रहे है। मह...