जहानाबाद, अक्टूबर 8 -- जहानाबाद, निज प्रतिनिधि। सदर प्रखंड के कल्पा खुर्द गांव के निवासी और शिक्षक रहे स्वर्गीय विश्वराम कुमार सिन्हा की पत्नी समाजसेविका मोती देवी की प्रथम पुण्यतिथि के मौके पर बुधवार को श्रद्धांजलि समारोह का आयोजन किया गया। इस मौके पर गांव के अलावा जहानाबाद शहर एवं आसपास के ग्रामीण इलाकों के सैकड़ो लोग उपस्थित थे। श्रद्धांजलि अर्पित कर लोगों ने कहा कि विश्वराम बाबू तो शिक्षा के क्षेत्र में अपनी अलग पहचान बनाई ही थी, उनकी पत्नी दिवंगत मोती देवी जी महिलाओं के हित में सदैव सक्रिय रहती थीं। पुण्यतिथि के मौके पर उनके पुत्र संजय कुमार सिंह, राजीव कुमार सिंह उर्फ भोला सिंह, संजीव कुमार के अलावे चुन्नू सिंह, संवेदक उपेंद्र कुमार सिंह, राजद नेता संजय यादव, व्यवसायी शैलेश कुमार और राजकुमार समेत बड़ी संख्या में लोग शामिल होकर उनके छा...