मिर्जापुर, सितम्बर 28 -- मिर्जापुर,संवाददाता। शरदीय नवरात्र के षष्ठी से शक्ति स्वरूपा मां दुर्गापूजा पंडालों में मूर्तियों की स्थापना कर प्राणप्रतिष्ठा और आह्वान कर परंपरागत रूप से मां के पूजन का शुभारंभ करवा दिया गया। सुंदरघाट स्थित बंगली समुदाय की ओर से श्रीश्री हरिसभा दुर्गापूजा कमेटी की ओर से रविवार षष्ठी को विधिविधान से पंश्चिम बंगाल से आए पुरोहित पं. सूजन बनर्जी ने वेद मंत्रों के बीच प्राण प्रतिष्ठा और देवी माता का आह्वान कराया। 85 वर्षों की परंपरा के अनुसार सबसे पहले जगत जननी मां विंध्यवासिनी धाम जाकर उनकी पूजन करने के बाद देवी माता को अर्पित माला-फूल लाया गया। इसके बाद सुबह पूजन कल्पारंभ,आमंत्रण और अधिवास कराया गया। शाम को बोधन पूजन कराया गया। श्वेत आभा मंडित मां दुर्गा शेर पर सवार हाथ में त्रिशूल,भगवान शंकर के गण नाग देव, माता के...