औरंगाबाद, अक्टूबर 14 -- कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर इस वर्ष भी कुटुंबा प्रखंड के प्रसिद्ध कल्पवृक्ष धाम, परता में तीन दिवसीय कल्पवृक्ष महोत्सव का आयोजन किया जाएगा। यह निर्णय रविवार को हुई कल्पवृक्ष धाम समिति की बैठक में लिया गया। बैठक की अध्यक्षता समिति के अध्यक्ष अशोक कुमार सिंह ने की, जबकि संचालन शैलेंद्र कुमार सिंह ने किया। समिति ने सर्वसम्मति से तय किया कि महोत्सव की शुरुआत 4 नवंबर से होगी। पहले दिन सुबह जागरूकता के लिए साइकिल रैली निकाली जाएगी, जिसके बाद महोत्सव का औपचारिक उद्घाटन किया जाएगा। दूसरे दिन यानी 5 नवंबर को स्थानीय और बाहरी कलाकारों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए जाएंगे। वहीं, 6 नवंबर को महोत्सव का समापन होगा। महोत्सव को लेकर कार्यक्रमों की रूपरेखा तैयार की जा रही है। मंदिर का रंग-रोगन कराया जा रहा है और इसके साज...