औरंगाबाद, जून 18 -- कुटुंबा प्रखंड के परता गांव में स्थित प्राचीन कल्पवृक्ष धाम को पर्यटन विभाग के कैलेंडर में शामिल करने की मांग जोर पकड़ रही है। राज्य अनुसूचित जाति आयोग के सदस्य और पूर्व विधायक ललन राम ने इस संबंध में बिहार सरकार के पर्यटन सचिव को पत्र लिखकर इस धार्मिक स्थल को बढ़ावा देने की अपील की है। उन्होंने बताया कि कल्पवृक्ष धाम एक अति प्राचीन धार्मिक स्थल है, जिसका ऐतिहासिक और सांस्कृतिक महत्व है। इस स्थल की महत्ता को देखते हुए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भी यहां का दौरा कर चुके हैं। उन्होंने कहा कि इस धाम को पर्यटन स्थल के रूप में विकसित करने से न केवल स्थानीय लोगों को रोजगार मिलेगा, बल्कि पूरे क्षेत्र का विकास भी होगा। यहां हर साल कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर विशाल मेला लगता है, जिसमें हजारों श्रद्धालु शामिल होते हैं। जनसहयोग से प्...