बेगुसराय, अक्टूबर 8 -- सिमरिया धाम, एक संवाददाता। सात अक्टूबर से शुरू होकर 17 नवम्बर तक चलने वाले राजकीय कल्पवास मेला सिमरिया धाम की सूरत धीरे-धीरे बदलने लगी है। 41 दिनों तक चलने वाले राजकीय कल्पवास मेला में आने वाले साधु-संतों व कल्पवासियों को सभी सुविधाएं धीरे-धीरे मिलने लगी है। सिमरिया कल्पवास मेला का टेंडर मेला शुरू होने से दो दिनों पूर्व होने तथा विधानसभा चुनाव को लेकर अधिकारियों की व्यस्तता की वजह से मेला के उद्घाटन के दिन मंगलवार तक श्रद्धालुओं के लिए कोई खास सुविधाएं उपलब्ध नहीं थी, लेकिन मंगलवार को ही जिला प्रशासन के द्वारा की गई सिमरिया कल्पवास मेला के उद्घाटन के बाद डीएम तुषार सिंगला के द्वारा मेला से जुड़े संबंधित अधिकारियों को संत-महात्माओं को सभी मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध करवाने के निर्देश के अगले दिन बुधवार से ही सिमरिया कल्पवा...