बेगुसराय, अक्टूबर 7 -- सिमरिया धाम, एक संवाददाता। राजकीय कल्पवास मेला में आने वाले संत-महात्मा व श्रद्धालुओं को कोई असुविधा नहीं हो, इसका हर हाल में अधिकारी ध्यान रखें तथा श्रद्धालुओं को मिलने वाली सभी सुविधाएं ससमय उपलब्ध करवाएं। उक्त बातें डीएम तुषार सिंगला ने राजकीय कल्पवास मेला के उद्घाटन के दौरान मंगलवार को कहीं। डीएम ने कहा कि सिमरिया कल्पवास मेले में संत-महात्मा व श्रद्धालुओं को मिलने वाली मूलभूत सुविधाएं पहले से बढ़ी हैं। इस समय कल्पवास मेला के साथ हमलोगों को चुनावी महापर्व भी देखना है। कल्पवास मेला और चुनाव महापर्व दोनों एक साथ ही है। बावजूद कल्पवास मेला में आने वाले सभी संत-महात्माओं व श्रद्धालुओं को सुविधाओं को लेकर हम सभी तत्पर हैं। पिछले वर्ष जिस तरह से जिला प्रशासन के द्वारा राजकीय कल्पवास मेला में सिमरिया महोत्सव का आयोजन शु...