बेगुसराय, सितम्बर 24 -- सिमरिया धाम, एक संवाददाता। सिमरिया गंगानदी तट पर सात अक्टूबर से शुरू होकर 17 नवम्बर तक चलने वाले राजकीय कल्पवास मेला को लेकर अभी तक जिला प्रशासन के द्वारा मेला की तैयारी या फिर मेला समिति व साधु-संतों के साथ बैठक नहीं की गई है। इससे साधु-संतों में रोष देखा जा रहा है। बताया गया कि देश के विभिन्न हिस्सों के अलावे पड़ोसी देश नेपाल से इस माह के अंत तक साधु-संतों व श्रद्धालुओं कल्पवास करने के लिए समान के साथ सिमरिया गंगातट पहुंच अपने-अपने पर्ण-कुटीर व पंडाल निर्माण में जुट जाएंगे। कल्पवास मेला में आने वाले साधु-संतों ने बताया कि जिला प्रशासन के द्वारा अभी तक मेला की तैयारी शुरू नहीं कि गई है विलंब से मेला की तैयारी शुरू होने का खामियाजा यहां आने वाले साधु-संतों व श्रद्धालुओं को भुगतना पड़ता है। मां गंगा सिमरिया घाट सेवा स...