बेगुसराय, अक्टूबर 27 -- सिमरिया धाम, एक संवाददाता। राजकीय कल्पवास मेला में सिमरिया गंगा तट पर भगवान भास्कर महोत्सव 2025 का आगाज शनिवार को आकाश गंगा रंग चौपाल एसोसिएशन के कलाकारों द्वारा किया गया। जिला प्रशासन और कला, संस्कृति एवं युवा विभाग द्वारा आयोजित कार्यक्रम की शुरुआत में नरेश कुमार, बलिराम बिहारी, निधि कुमारी, अंजलि कुमारी ने छठ गीतों की शानदार प्रस्तुति से समां बाध दिया। पूरा पंडाल भक्ति भाव में झूमने लगा। आरंभ में कलाकारों ने सुतल छलिये बाबा के महलिया गीत गाकर बिहार कोकिला, लोक संस्कृति की आवाज़ शारदा सिन्हा को श्रद्धांजलि दी। संचालन सचिव गणेश गौरव ने किया। अध्यक्षता डॉ कुंदन कुमार ने की। इनके साथ कलाकारों में पल्लवी, अभिलाषा, आरुषि, कविता, माही ने विभिन्न गीतों के जरिए जल और प्रकृति के प्रति आस्था का संदेश दिया। राजू, निखिल, शिव...