बेगुसराय, नवम्बर 17 -- सिमरिया धाम, एक संवाददाता। सिमरिया गंगा तट पर 42 दिनों तक चले राजकीय कल्पवास मेला का सोमवार को संक्रांति के दिन समापन हो गया। गंगा तट पर कल्पवास के लिए आए 125 खालसा शिविर के सैकड़ों संत-महात्मा व श्रद्धालुओं ने सोमवार सुबह हर-हर गंगे के जयकारे के साथ गंगा स्नान किया और उसके बाद अपने-अपने खालसा शिविर में पूजा-अर्चना कर वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ ध्वज उच्छेदन किया। राम निहोरा सेवा शिविर खालसा के महंत मिथिलेश दास उर्फ बौआ हनुमान, महंत राघवाचार्य, खखड़ बाबा खालसा के महंत तन तुलसी विष्णुदेवाचार्य, महंत राजाराम दास, जानकी वल्लभ वेदांती, महंत लाडली दास, महंत नंद दास, श्याम दास, किशोरी शरण समेत अन्य साधु-संतों ने अगले वर्ष फिर सिमरिया कल्पवास मेला में आने के वादे के साथ अपने-अपने घर प्रस्थान करने की तैयारी में जुट गए हैं। महाम...