गिरडीह, जून 5 -- गिरिडीह, प्रतिनिधि। गांडेय विधायक कल्पना मुर्मू सोरेन ने बुधवार को सदर प्रखंड परिसर के भव्य समारोह से इसी परिसर में नवनिर्मित 04 कियोस्क (दुकान) का उद्घाटन किया। इसकी प्राक्कलित राशि 6.74 लाख है, जो कल्याण विभाग ने अल्पसंख्यक समुदाय के बेरोजगार युवा-युवतियों को रोजगार के उद्देश्य से निर्माण कराया है। प्रति कियोस्क की लागत एक लाख 68 हजार 500 रुपए है। विधायक ने चार कियोस्क के उद्घाटन के बाद समारोह से पांच लाभुकों को अबुआ आवास की चाभी सौंपी। इनमें अजमेरी खातुन, फातमा बीबी, सारो देवी, जोहरा खातुन और कौरेश खातुन है। इसके अलावा मौके पर आठ लाभुकों में अबुआ आवास योजना अन्तर्गत स्वीकृति-पत्र का भी वितरण किया गया। जिन लाभुको को स्वीकृति पत्र मिला, उनमें सोनिया देवी, सरिया देवी, जगेश्वरी देवी, बसंती हेम्ब्रम, छोटकी देवी, बसंती मुर्म...