रांची, सितम्बर 18 -- रांची। झारखंड विधानसभा की महिला एवं बाल विकास समिति की सभापति व गांडेय विधायक कल्पना मुर्मू सोरेन ने एक्स पोस्ट के माध्यम से कहा है कि तिरुपति में आयोजित फर्स्ट नेशनल कान्फ्रेंस ऑफ पार्लियामेंट्री एंड लेजिस्लेटिव कमेटीज ऑन एंपावरमेंट ऑफ वीमेन में भाग लेने का अवसर मिला। इस दौरान देश के विभिन्न राज्यों से आए जनप्रतिनिधियों को सुनने, समझने और अपने अनुभव साझा करने का मौका प्राप्त हुआ। उन्होंने तिरुपति दौरे के दौरान तिरुपति मंदिर जाकर भगवान वेंकटेश्वर के दर्शन किए और ईश्वर से समस्त झारखंडवासियों के सुख-समृद्धि, स्वास्थ्य, शांति और उज्ज्वल भविष्य की कामना की।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...