नई दिल्ली, जनवरी 2 -- झारखंड की सत्ताधारी पार्टी झारखंड मुक्ति मोर्चा (JMM) के विधायक सरफराज अहमद की विधायकी छोड़ने से इस बात की चर्चा जोरों पर है कि राज्य के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन अब अपनी पत्नी कल्पना सोरेन को मुख्यमंत्री बना सकते हैं, क्योंकि उन पर गिरफ्तारी की तलवार लटकने लगी है। दरअसल, ईडी की तरफ से उन्हें सातवीं और आखिरी बार समन मिला है, जिसकी आखिरी मियाद भी खत्म हो चुकी है। इस घटनाक्रम से झारखंड के सियासी गलियारों में यह चर्चा गरम है कि ईडी से गिरफ्तारी होने की दशा में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन पद से इस्तीफा देकर पत्नी कल्पना सोरेन को मुख्यमंत्री बना सकते हैं। बीजेपी के गोड्डा सांसद निशिकांत दूबे ने भी ट्वीट कर इसका संदेह जताया है लेकिन कल्पना के सीएम बनने की राह में कई रोड़े हैं। पति की सीट से नहीं लड़ सकतीं चुनाव

दरअसल, कल्पना सो...