पीलीभीत, अप्रैल 23 -- हरियाणा के सोनीपत में जाजल गांव की रहने वाली कल्पना रावत ने संघ लोक सेवा आयोग सिविल सेवा परीक्षा 2024 में कामयाबी हासिल की है। कल्पना अब पीलीभीत में बीसलपुर के परिवार की बहू हैं और इन दिनों अपने पति आईएएस सूर्य प्रताप सिंह के साथ बिहार में हैं। कल्पना ने सिविल सेवा परीक्षा में 76 रैंक हासिल कर कामयाबी हासिल की है। बीसलपुर में पटेल नगर निवासी आईएएस सूर्य प्रताप सिंह की पत्नी कल्पना रावत के आईएएस बनने के बाद उनके परिवार बीसलपुर से लेकर बरेली और बिहार से लेकर हरियाणा तक खुशियां छा गई हैं। कल्पना का विवाह छह दिसंबर 2024 को आईएएस सूर्य प्रताप सिंह के साथ हुआ था। इन दिनों सूर्य प्रताप सिंह बिहार के जिला रोहतास सासाराम की तहसील देहरी ओनसोन में बतौर एसडीएम तैनात हैं। सूर्य प्रताप वर्ष 2021 के आईएएस अफसर है। पति के साथ रह कर ...