गिरडीह, अप्रैल 10 -- गांडेय, प्रतिनिधि। गांडेय सीएचसी परिसर में बुधवार को गांडेय विधायक कल्पना मुर्मू सोरेन ने शंकर नेत्रालय की ओर से आयोजित निःशुल्क जांच शिविर का शुभारंभ फीता काटकर व दीप प्रज्ज्वलित करके किया। विधायक सहित झामुमो के नेताओं को कार्यक्रम में पहुंचने पर जेएसएलपीएस की महिलाओं ने पारंपरिक पत्ते की टोपी पहनाकर व गुलदस्ता देकर सम्मानित किया। यह शिविर 17 अप्रैल तक चलेगा। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कल्पना मुर्मू सोरेन ने कहा कि हम जिस चीज की कल्पना करते हैं उसे हम देखना चाहते हैं और नेत्र हमें वो चीज देखने में मदद करता है। विधायक ने कहा कि शंकर नेत्रालय और बोक्सा समाजसेवा का काम कर रहे हैं। विधायक ने कहा कि व्यक्ति समाज के विकास में अपना योगदान कई तरह से देते हैं। बोक्सा और शंकर नेत्रालय नि:शुल्क आंखों का इलाज करके समाजसेवा कर...