नई दिल्ली, मार्च 6 -- मध्य प्रदेश के पूर्व सीएम और राज्य की महिलाओं के चहेते मामा शिवराज सिंह चौहान को उनके बड़े बेटे कार्तिकेय और होने वाली बहू अमानत बंसल ने तोहफा दिया है। मामा गिफ्ट पाकर भावुक नजर आए। उन्होंने कहा कि मुझे कल्पना भी नहीं थी कि मेरे जन्मदिन पर इतना अमूल्य उपहार मिलेगा। जानिए आखिर मामा शिवराज को शादी के बंधन में बंधने जा रहे जोड़े ने क्या गिफ्ट दिया है।मामा को बेटे-बहू ने क्या गिफ्ट दिया मामा शिवराज सिंह चौहान को उनके बेटे और बहू ने रामचरित मानस भेंट की है। मामा ने कहा कि कार्तिकेय और अमानत ने जन्मदिन पर श्री रामचरितमानस भेंटकर मुझे भावुक कर दिया है। मुझे कल्पना नहीं थी कि मेरे जन्मदिन पर इतना अमूल्य उपहार मुझे ये दोनों देंगे। मामा ने कहा कि यह हमारे देश की परंपरा और संस्कृति के अनुरूप है।भावुक मामा ने सुनाईं चौपाई- मामा ...