बिजनौर, मई 26 -- साहू जैन महाविद्यालय में योग माह के तहत एक चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें प्रतिभागियों ने योगासन, मानसिक शांति व शरीर व मन के संतुलन को कलाकृतियों के माध्यम से प्रस्तुत किया। साहूजैन कालेज में राष्ट्रीय सेवा योजना छात्र एवं छात्रा इकाई, रोवर रेंजर और एनसीसी के छात्र-छात्राओं ने योग माह के तहत आयोजित चित्रकला प्रतियोगिता में योगासन, मानसिक शांति व शरीर व मन के संतुलन को कलाकृतियों के माध्यम से प्रस्तुत किया। निर्णायक मंडल द्वारा विजेताओं की घोषणा की गई। जिसमें प्रथम स्थान कल्पना भारती व नंदनी, द्वितीय स्थान आयुषी तथा तृतीय स्थान शमा परवीन ने प्राप्त किया। प्राचार्य प्रो बीएस तोमर ने प्रतिभागियों की सराहना की। राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम अधिकारी डॉ मुकेश कुमार और डॉ सरोज बाई के निर्देशन में किया गया। ...