वाराणसी, जून 21 -- वाराणसी, वरिष्ठ संवाददाता। चिरईगांव के ब्लॉक संसाधन केंद्र आशापुर में शुक्रवार को शिक्षण सामग्री निर्माण कार्यशाला का आयोजन किया गया। खंड शिक्षाधिकारी प्रीति सिंह के निर्देशन में नवाचारी शिक्षक-शिक्षिकाओं के समूह ने कई तरह की शिक्षण सामग्री तैयार कर इनसे बच्चों पर पड़ने वाले प्रभाव का आकलन किया। शिक्षिकाओं कल्पना तिवारी और सरिता पांडेय की शिक्षण सामग्री आकर्षण बनी रही। दोनों शिक्षिकाओं की मुख्य थीम जल प्राप्ति के स्रोत, जल चक्र और श्वसन क्रिया थी। कार्यशाला में आबिदा बनो, शर्मिष्ठा पटेल, प्रियंका यादव, प्रज्ञा यादव, रानू सिंह, सरला मौर्य, शशि सिंह, पूनम मिश्रा और ऋचा सिंह ने शिक्षण सामग्री प्रस्तुत की। मिशन शक्ति तथा इको क्लब फॉर मिशन लाइफ से संबंधित सामग्री का भी निर्माण किया गया। संचालन रश्मि त्रिपाठी, श्रीनिवास सिंह ...