पाकुड़, दिसम्बर 16 -- पाकुड़। शहर के अन्नपूर्णा कॉलोनी स्थित मैरेज हॉल में रविवार की शाम को सत्य सनातन संस्था की बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता संस्था के अध्यक्ष रंजीत कुमार चौबे ने किया। संस्था के अध्यक्ष रंजीत चौबे ने कहा कि संस्था एक जनवरी को कल्पतरु दिवस पर हजारों भूखों को शिविर लगाकर प्रसाद स्वरूप भोजन वितरण करने का कार्य करेगी। कहा कि संस्था वर्षों से यह कार्य करते आ रही है, जहां लोग पश्चिमी सभ्यता से वशीभूत होकर नया साल मनाते हैं, परंतु हम सनातनियों का नव वर्ष चैत्र शुक्ल प्रतिपदा है हम लोग नव वर्ष चैत्र शुक्ल प्रतिपदा में मनाते हैं। बताया कि आगामी 01 जनवरी को संस्था थानापाड़ा स्थित हनुमान मंदिर के समीप निशुल्क सेवा शिविर लगा कर वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ कल्पतरु का पूजा कर प्रसाद स्वरूप हजारों लोगों को भोजन खिलाएगी। मौके पर संस्...