लखनऊ, जनवरी 30 -- ईडी ने लखनऊ, मथुरा,गाजियाबाद समेत कई जिलों में खंगाले दस्तावेज इन सम्पत्तियों को नीलाम कर निवेशकों को लौटाई जाएगी रकम लखनऊ, प्रमुख संवाददाता ईडी ने कल्पतरू समूह पर अपना शिकंजा कसना शुरू कर दिया है। इसी कड़ी में ईडी ने लखनऊ, गाजियाबाद, कानपुर समेत कई जिलों में इस कम्पनी की करीब 200 करोड़ रुपये की सम्पत्तियों का ब्योरा तैयार कर लिया है। इसमें कई दस्तावेज भी हाथ लग गए हैं। दावा किया जा रहा है कि इन सम्पत्तियों को जल्दी ही कानूनी औपचारिकता पूरी कर नीलामी की प्रक्रिया कराई जाएगी। फिर इससे मिली रकम को निवेशकों में लौटाया जाएगा। ऐसी ही प्रक्रिया इस समय ईडी शाइन सिटी समूह की सम्पत्तियों के साथ कर रही है। दो सप्ताह पहले ही ईडी ने मथुरा में कल्पतरू समूह की नौ सम्पत्तियों को जब्त किया था। ईडी अब तक इस कम्पनी की 84 करोड़ रुपये की 40...