बांदा, मई 11 -- बांदा। संवाददाता आटो में किनारे की तरफ बैठी वृद्धा की साड़ी का पल्लू बाहर निकला था। बगल से कल्टीवेटर लगा ट्रैक्टर गुजरा तो पल्लू उसमें फंस गया। इससे वृद्धा चलते ऑटो से गिर पड़ी। गंभीर चोट आने से कानपुर पहुंचने से पहले दम तोड़ दिया। चिल्ला थानाक्षेत्र के पलरा गांव की 60 वर्षीय कुमारी देवी पत्नी रामप्रसाद घरेलू सामान की खरीददारी करने चिल्ला गई थी। शाम को ऑटो से घर लौट रही थीं। आटो में किनारे की तरफ बैठी थीं। इसी बीच बगल से कल्टीवेटर लगा ट्रैक्टर गुजरा। ऑटो से बाहर निकला उनका पल्लू कल्टीवेटर में फंस गया। इससे वह चलते ऑटो से गिर पड़ीं। गंभीर हालत में उन्हें जिला अस्पताल में भर्ती कराया, जहां से कानपुर रेफर कर दी गईं। घरवाले कानपुर लेकर जा रहे थे। चिल्ला के पास उन्होंने दम तोड़ दिया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर...